कांगड़ा जिले में सात माह की बच्ची समेत एक साथ दस कोरोना पॉजिटिव

कांगड़ा जिले में सात माह की बच्ची समेत एक साथ दस कोरोना पॉजिटिव

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 13-06-2020

प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। डीसी राकेश प्रजापति ने यह पुष्टि की है। जयसिंहपुर तहसील की 30 वर्षीय महिला, उसकी सात माह की बच्ची और बैंक में कार्यरत 24 वर्षीय ननद कोरोना संक्रमित निकली हैं। ये तीनों 1 जून को दिल्ली से टैक्सी में घर पहुंचे थे और खुद को होम क्वारंटीन किया था।

टेस्ट लेने पर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। दिल्ली से जवाली पहुंचे 29 वर्षीय एयरपोर्ट कर्मचारी, तहसील खुंडियां निवासी 49 वर्षीय टैक्सी चालक, तहसील रक्कड़ निवासी 27 वर्षीय इंजीनियर जो विजयवाड़ा से आए थे, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इन्हें परौर में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। सभी को कोविड सेंटर डाढ़ में शिफ्ट कर दिया गया है। दिल्ली से लौटा 11 साल का बैजनाथ का छात्र भी संक्रमित निकला है। इसे कोविड सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। इन सभी में ही कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे।

जरपाल जवाली का 42 वर्षीय व्यक्ति, लछूण बणखंडी का 30 वर्षीय व्यक्ति और ठारू जवाली का 36 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है। एक को धर्मशाला अस्पताल और अन्य दो को डाढ़ कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

शनिवार को जिला कांगड़ा के चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें से दो बैजनाथ, एक डाढ और एक नेरचौक में उपचाराधीन था। इसके अलावा मंडी में एक और मरीज ठीक हुआ है।
कोविड अस्पताल नेरचौक में अब कोई कोरोना मरीज नहीं।

कोविड-19 अस्पताल में तबदील नेरचौक के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है। अस्पताल में दाखिल दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें शनिवार दोपहर बाद छुट्टी दे दी गई है। इसमें एक पालमपुर कांगड़ा और दूसरा जोगिंद्रनगर गुम्मा का है।

अस्पताल में अब तक 25 कोरोना रोगियों में से 24 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जबकि, एक संक्रमित किडनी रोगी की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ मंडी के ढांगसीधार कोविड केयर सेंटर में छह कोरोना पॉजिटिव अभी भी आइसोलेशन में है।

इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। इन्हें अस्पताल के बजाय केयर सेंटर में रखा गया है। मेडिकल कॉलेज के नोडल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोई भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है। हाई प्रोटीन डाइट और केंद्र की ओर से जारी निर्देशों की पालना की गई है। उन्होंने स्टाफ को इसके लिए बधाई दी है।