वायरल ऑडियो पर सीएम ने दिए जांच के आदेश, बोले धमकियां देने वाले नहीं होंगे सफल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-07-2021
सीएम को धमकी संबंधी वायरल ऑडियो पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह ऑडियो कहां से चला है। इसकी जांच के आदेश दिए हैं। उसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। सीएम ने कहा कि हम स्वतंत्र भारत में रहते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी के रूप में देश को मजबूत नेतृत्व मिला है।
तिरंगे का सम्मान हमारे लिए गर्व का विषय है, ऐसी धमकियां देने वाले कभी सफल नहीं होंगे। सीएम ने फतेहपुर उपचुनाव पर कहा कि चुनाव जब होगा,तब होगा अभी तो फतेहपुर के नियमित प्रवास पर जारहा हूं। भाजपा उपचुनाव के लिए तैयार है और हमेशा भाजपा तैयार ही रहती है।
केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए धर्मशाला में भूमि चयन पर सीएम ने कहा कि भूमि चयन हो चुका है, लेकिन उसमें कुछ औपचारिकताएं पूर्ण करने में विलंब हुआ है, उस दिशा में कार्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर सीएम ने कहा कि विपक्ष और कर क्या सकता है, जो विपक्ष को करना चाहिए वो वही कर रहा है। सरकार पर आरोप लगाना विपक्ष का धर्म है। वही विपक्ष कर रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष को जहां होना चाहिए वो वहीं है और अपना काम कर रहा है और सरकार अपना काम कर रही है।