वर्तमान विधायकों समेत भाजपा के मंत्रियों के कटेंगे टिकट , तीन मंत्रियों के बदले जा सकते हैं विधानसभा 

भाजपा द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में खरे नहीं उतर रहे कुछ मंत्री , विधायक और पूर्व विधायक अभी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है , लेकिन राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है या यूं कहे कि टिकट के चाहवानों द्वारा अपने आकाओं के दर पर हाजिरी भरी जा रही है

वर्तमान विधायकों समेत भाजपा के मंत्रियों के कटेंगे टिकट , तीन मंत्रियों के बदले जा सकते हैं विधानसभा 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  02-09-2022
 
अभी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है , लेकिन राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है या यूं कहे कि टिकट के चाहवानों द्वारा अपने आकाओं के दर पर हाजिरी भरी जा रही है।
 
 
विधानसभा चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी कि गुरुवार को दिल्ली में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी सौदान सिंह , प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना , संगठन मंत्री पवन राणा , महामंत्री त्रिलोक जमवाल और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल आदि मौजूद रहे। 
 
 
बैठक में भाजपा द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण पर चर्चा की गई , जिसमें मंथन के बाद तय हुआ कि कुछ मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के टिकट कट सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि सर्वेक्षणों में की रिपोर्ट में कुछ भाजपा नेताओं की हालत पतली बताई जा रही है जिसके चलते जहां कुछ मंत्रियों और विधायकों के टिकट कट सकते हैं , वही कुछ मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र भी बदले जा सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दो मंत्रियों को दूसरे विधानसभा से चुनाव लड़ाया जा सकता है। 
 
 
बताते हैं कि गुरुवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर भाजपा द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर चर्चा हुई। सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक यह तय किया गया है कि हर सीट पर ऐसे चेहरे को प्रत्याशी बनाया जाए जो जीतने की क्षमता रखता हो। 
 
 
बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति और चुनाव समन्वय में कांग्रेस के कुछ विधायकों के भाजपा में शामिल करने पर भी मंथन किया गया। बताते हैं कि सिरमौर के एक विधायक , हमीरपुर , सोलन और मंडी के कांग्रेसी विधायक को भाजपा में शामिल किए जाने पर भी चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है की भाजपा द्वारा उन नेताओं को विधानसभा का टिकट दिया जाएगा। जो जीतने की क्षमता रखते हो। 
 
 
इसके अलावा चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार को लेकर भी रणनीति बनाई गई और यह तय किया गया कि किस माध्यम से अपनी नीतियों और योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। साथ ही हिमाचल में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 15 सितंबर से उत्तराखंड , पंजाब , हरियाणा और दिल्ली के सांसद विधायक और पार्टी के बड़े नेता प्रचार के लिए हिमाचल पहुंचेंगे और हर विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करवाने को लेकर जी तोड़ मेहनत करेंगे। 
 
 
वही मंडी सदर की सीट को लेकर भी चर्चा की गई और यह तय किया गया कि मंडी सीट से भाजपा विधायक अनिल शर्मा को टिकट नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में शीघ्र ही पार्टी द्वारा घोषणा की जाएगी।