वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में निर्माणाधीन ग्रामीण आजीविका केंद्र का किया निरीक्षण

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज थानाकलां में निर्माणाधीन ग्रामीण आजीविका केंद्र का निरीक्षण किया

वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में निर्माणाधीन ग्रामीण आजीविका केंद्र का किया निरीक्षण
 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  11-04-200
 
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज थानाकलां में निर्माणाधीन ग्रामीण आजीविका केंद्र का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि लगभग 6 करोड़ रुपये से ग्रामीण आजीविका केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। 
 
न्होंने बताया कि आर्थिक रुप से कमजोर और असहाय महिलाओं के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जून, 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की शुरुआत की गई है। योजना के तहत इन स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक रुप से सुदृढ़ करने के लिए हस्त निर्मित उत्पादों को उत्पादित करने के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, ऊना की सहायता से प्रोत्साहित करने का सफल प्रयास किया गया है।  
 
वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि जिला ऊना में कुल 1857 स्वयं सहायता समूह हैं जिनमें विकास खंड बंगाणा के 336, अंब में 283, गगरेट के 237, हरोली के 684 और ऊना के 317 स्वयं सहायता समूह शामिल हैं। विभिन्न विकास खंडों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा कई तरह के खाद्य पदार्थों को सामूहिक रूप से उत्पादित किया जा रहा है।