वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में 43.55 लाख से बनने वाले ओवरहेड टैंक का किया भूमि पूजन

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बंगाणा में 43.55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ओवरहेड टैंक का भूमि पूजन किया, जिसे दो महीने में बनाकर तैयार किया जाएगा

वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में 43.55 लाख से बनने वाले ओवरहेड टैंक का किया भूमि पूजन

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना      24-08-2022

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बंगाणा में 43.55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ओवरहेड टैंक का भूमि पूजन किया, जिसे दो महीने में बनाकर तैयार किया जाएगा। 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि इस ओवरहेड टैंक की क्षमता 3.50 लाख लीटर है तथा इसे जल जीवन मिशन के तहत बनाया जा रहा है। दो महीने में तैयार होगा। उन्होंने कहा कि आज कुटलैहड़ विस क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। 

डोहगी टैंक में ही प्रति दिन 25 लाख लीटर पानी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई पानी की स्कीमों के निर्माण तथा पुरानी स्कीमों के सुदृढ़ीकरण के लिए पिछले साढ़े चार वर्षों में 150 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की गई है, जिसके तहत पुरानी पाइपलाइनों को बदला गया है तथा नए टैंक बनाए गए हैं। 

इस अवसर पर एसडीएम योगराज धीमान, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, ग्राम पंचायत मुच्छाली के प्रधान विजय शर्मा, उप प्रधान अजय शर्मा, अशोक कुमार, अधिक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग नरेश धीमान, अधिशाषी अभियंता एके बंसल सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।