विवाहिता की मौत को लेकर हंगामा, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल घुमारवीं थाना के अंतर्गत कोठी पंचायत की विवाहिता नीलम कुमारी (31) की मौत को लेकर हंगामा हुआ। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या के आरोप

विवाहिता की मौत को लेकर हंगामा, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर     05-12-2022

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल घुमारवीं थाना के अंतर्गत कोठी पंचायत की विवाहिता नीलम कुमारी (31) की मौत को लेकर हंगामा हुआ। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। 

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि नीलम कुमारी निवासी कोठी पंचायत के गांव राओ में करीब सात साल पहले शादी हुई। शादी के कुछ समय बाद कुछ विवाद भी हुआ था।

मृतका नीलम कुमारी के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में भी दी थी, वहीं अब नीलम कुमारी की मौत हो गई। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सुबह के समय मृतक महिला नीलम कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। 

जहां पर मायकेवालों ने आरोप लगाए हैं कि उनकी बेटी की मौत नहीं हुई है, बल्कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, जिसके चलते बेटी के ससुराल पक्ष के लिए पुलिस कार्रवाई करे, वहीं इस दौरान मायकेवालों ने हंगामा भी किया।