विश्व एड्स दिवस :, सिरमौर में एड्स के मामलों में लगातार गिरावट
सिरमौर जिला में इसकी मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित
प्रसव से पहले गर्भवती महिला व पुरूष का टेस्ट अनिवार्य
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-12-2022
सिरमौर जिला में इसकी मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किए जाते है।
नाहन में मीडिया से बात करते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने बताया कि सिरमौर जिला में पिछले 5 सालों में एड्स के 114 मामले सामने आए। CMO ने बताया कि जिला में समय-समय पर लोगों को ऐड्स बारे जागरूक किया जा रहा है और लोगों में जागरूकता भी अब देखने को मिल रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला के हर अस्पताल में प्रसव से पहले गर्भवती महिला व उसके पति का एचआईवी टेस्ट करना अनिवार्य किया गया है। सीएमओ ने यह भी कहा कि टीबी से ग्रसित मरीजों के भी एचआईवी टेस्ट किए जा रहे हैं। क्योंकि उनमें भी संक्रमण होने की संभावना रहती है।