विश्व पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने किया पौधारोपण

धरती पर तेजी से हो रहे पर्यावरणी बदलाव से न केवल मानव बल्कि सभी जीव-जंतुओं के जीवन के लिए अनेको खतरे पैदा हो रहे हैं। ऐसे में आज पृथ्वी के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता

विश्व पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने किया पौधारोपण

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     05-06-2022

धरती पर तेजी से हो रहे पर्यावरणी बदलाव से न केवल मानव बल्कि सभी जीव-जंतुओं के जीवन के लिए अनेको खतरे पैदा हो रहे हैं। ऐसे में आज पृथ्वी के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि हम आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ अच्छा छोड़ कर जा सकें। 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से निर्देश थे कि विश्व पर्यावरण दिवसर पर ईवीएम वेयर हाऊस में पौधा रोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों तक पहुंचाना है। 

राघव शर्मा ने कहा कि पर्यावरण हमारा सांझा संसाधन है कोई इसका अकेला स्वामी नहीं है। हम सब लोग इससे जीवन का निर्वहन करते हैं। इस मौके पर पांच पौधे रोपित किए गए जिसमें आम, आंवला, बहेडा तथा अर्जुन शामिल हैं।

राघव शर्मा ने कहा कि पर्यावरण पर बढ़ते मानवीय दबाव के कारण जहां हमारी जल, जंगल व जमीन लगातार प्रभावित हो रही है तो वहीं पर्यावरणीय असंतुलन के कारण इन्सान को कई तरह के खतरों से जूझना पड रहा है। 

पर्यावरण नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों का कम से कम प्रयोग करने तथा पर्यावरण मित्र उत्पादों एवं पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की नसीहत दी ताकि हमारी सुरक्षा छतरी ओजोन परत सुरक्षित रह सके। 

उन्होने समाज के हर वर्ग से पर्यावरण के साथ संतुलन स्थापित करने और धरती को बचाने के लिए सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का आहवान किया।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की। 

वह आगामी माॅनसून के सीज़न में अधिक से पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका दर्ज करें। इस अवसर पर तहसीलदार (इलैक्शन) वीना कुमारी, नायब तहसीलदार (इलैक्शन) अजय शर्मा, आनंदा  किरण, कमलदीप, विशाल सहित वन विभाग के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।