विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर पारंगत स्कूल में जागरूकता अभियान 

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 को मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं और छात्राओं को उन दिनों में विशेष ध्यान देने, सफाई रखने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को लेकर जागरूक किया गया

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर पारंगत स्कूल में जागरूकता अभियान 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  28-05-2022
 
विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 को मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं और छात्राओं को उन दिनों में विशेष ध्यान देने, सफाई रखने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को लेकर जागरूक किया गया। इस बार दिल्ली की सामाजिक उद्यम प्रोजेक्ट बाला और नेशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट यानि निफा माहवारी के विषय पर विशेष प्रोजेक्ट लाया। 
 
 
नाहन में इस अभियान से जुड़कर स्टेपको संस्था तथा पारंगत स्कूल ने जागरूकता फैलाई। नाहन , मोगिनन्द , कालाअम्ब तथा आस पास की जगहों पे महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया गया। 
 
 
इस मौके पर उपनिदेशक पशु पालन विभाग डॉक्टर नीरू शुभनम, बीएमओ नाहन डॉक्टर मनीषा अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास कल्याण से सुमित्रा देवी , पारंगत स्कूल से तन्वी नरूला , स्टेपको संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह कंवर , उपाध्यक्ष फर्जना सय्यद , सचिव वसीम खान , गीता कैंथ , सीमा , मोनु यादव , मनीष , राजीव , रितुल , अदिति , आर्या , रूबी , सिमरन , आशु , मोनिका , काजल बादल , शुभम , इलु , परिधि , शिवांगी आदि लोग उपस्थित रहे।