विश्वकर्मा मूर्ति स्थापना दिवस का हर्षोल्लास के साथ समापन

विश्वकर्मा मूर्ति स्थापना दिवस का हर्षोल्लास के साथ समापन

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब   25-02-2021

पांवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर मे वीरवार को विश्वकर्मा मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। जिसमे शहर के लगभग सभी व्यक्ति ने अपनी भूमिका निभाकर सेवा की।

वीरवार को प्रातः विश्वकर्मा जी की मूर्ति का स्नान करवाया गया। तत्पश्चात एक हवन यज्ञ करवाया गया तथा भंडारे का भी आयोजन मंदिर में किया गया।

भंडारा कमेटी तथा शहर के लोगों के सहयोग से करवाया गया सभी लोगों ने श्रद्धा अनुसार दान देकर सेवा की।सुबह से ही मंदिर के परिसर एवं आसपास लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली साथ ही मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया।

इसी के साथ दूरदराज के क्षेत्रों से लोग पहुंचे तथा विश्वकर्मा जी के  समक्ष शीश नवाया।वहीं श्री विश्वकर्मा मंदिर महिला कमेटी की  प्रधान मंजू शर्मा ने बताया की मंदिर में भंडारे का खास तौर पर आयोजन रखा गया है। साथ ही उन उनका कहना है कि इस भंडारे के लिए शहर के लोगों तथा कमेटी के सदस्यों का भरपूर योगदान मिला है।

उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा मंदिर एक भव्य मंदिर है और पावटा  साहिब का एकमात्र विश्वकर्मा मंदिर है जहां पर रोजाना सुबह-शाम भक्तों की भीड़ लगी रहती है।