विस्थापितों को गुमराह कर रहा बांध प्रबंधन , श्री रेणुका जी बांध जन संघर्ष समिति ने लगाया आरोप

रेणुका बांध जन संघर्ष समिति ने रेणुका बांध प्रबंधन पर विस्थापितों को गुमराह करने के आरोप लगाए है। श्री रेणुका बांध जन संघर्ष समिति की बैठक आज रेणुका जी के ददाहु में आयोजित हुई जिसमें विस्थापितों की मांगों को लेकर चर्चा की

विस्थापितों को गुमराह कर रहा बांध प्रबंधन , श्री रेणुका जी बांध जन संघर्ष समिति ने लगाया आरोप

यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी  10-06-2023
 
रेणुका बांध जन संघर्ष समिति ने रेणुका बांध प्रबंधन पर विस्थापितों को गुमराह करने के आरोप लगाए है। श्री रेणुका बांध जन संघर्ष समिति की बैठक आज रेणुका जी के ददाहु में आयोजित हुई जिसमें विस्थापितों की मांगों को लेकर चर्चा की गई। बांध विस्थापितों का आरोप है कि बांध प्रबंधन द्वारा द्वारा यह भ्रांतियां फैला कर विस्थापितों को गुमराह किया जा रहा है कि संघर्ष समिति अब बिखर चुकी है और उससे जुड़े लोग अलग अलग हो चुके हैं। 
 
 
अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने कहा कि बांध संघर्ष समिति के बैनर तले सभी विस्थापित एकजुट है और जब तक विस्थापितों की मांगे पूरी नहीं होती तब तक विस्थापितों का विरोध लगातार जारी रहेगा फिर चाहे उन्हें अपनी मांगे मनवाने के लिए किसी भी सूरत से गुजर ना पड़े उन्होंने आरोप लगाया कि बांध विस्थापितों की मांगों को ना तो प्रबंधन और ना ही सरकार गंभीरता से ले रही है।  
 
 
रेणुका जी बांध संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने बताया कि विस्थापितों द्वारा जिला प्रशासन से मांग की जा रही है कि आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए जो एक माह का समय बांध विस्थापितों को दिया गया था उसकी अवधि बढ़ाकर 2 माह की जाए। उन्होंने कहा कि इस बैठक में विस्थापितों द्वारा एक कमेटी का गठन भी किया गया है जो मांगों को लेकर 12 जून को नाहन में डीसी सिरमौर से मुलाकात करेगी।