यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 10-06-2023
एनएच 707 पावटा साहिब शिलाई पर फेस 3 से निर्माण कार्य से हटाए गए मजदूरों ने आज धरना स्थल पर शिलाई दौरे पर पहुंचे हिमाचल सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों के बारे में अवगत करवाया। निर्माण कार्य में जुटी कंपनी द्वारा हटाए गए इन मजदूरों की हड़ताल पिछले 10 दिनों से जारी है।
आज काम से हटाये गए इन मजदूरों ने क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हर्षवर्धन चौहान से मुलाकात की और बताया कि किस तरीके से उन्हें कंपनी की मनमानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बेवजह काम से हटाया गया है।काम से हटाए गए यह मजदूर सीटू के बैनर तले धरने पर बैठे हुए है। मीडिया से बात करते हुए सीट पर जिला अध्यक्ष लाल सिंह ने बताया कि मंत्री हर्षवर्धन चौहान के सामने गंभीरतापूर्वक मजदूरों का पक्ष रखा गया।
और मांग की गई है कि जल्द से जल्द मजदूरों की मांग पूरी करते हुए उन्हें दोबारा काम पर रखा जाए। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री द्वारा मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया है और काम पर बैठे मजदूरों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है हड़ताल लगातार जारी रहेगी। लाल सिंह ने कहा कि मांग पूरी ना होने पर मजदूर अब उग्र धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।