स्कूलों की तर्ज पर अब एनआईटी हमीरपुर में 31 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाएं

स्कूलों की तर्ज पर अब एनआईटी हमीरपुर में 31 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाएं

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 09-08-2020

एनआईटी हमीरपुर की सीनेट की बैठक रविवार को सीनेट के चेयरमैन प्रो. ललित अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर नया अकादमिक केलेंडर पारित किया गया। बीटेक प्रथम वर्ष को छोड़ सभी सेमेस्टर की कक्षाएं 31 अगस्त से ऑनलाइन शुरू होंगी। सभी विभागों की वर्चुअल लैब भी शुरू होगी।

विद्यार्थियों को 17 से 28 अगस्त तक इन कक्षाओं में दाखिले के लिए पंजीकरण करवाना होगा। बैठक में बीओजी में नामित सदस्यों की पॉलिसी को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे पूर्व बीओजी में संस्थान से अपनी मर्जी से ही बिना कोई नियम सदस्यों को मनोनित कर दिया जाता था। लेकिन अब नियमों में ही मनोनयन होगा।

प्रत्येक संस्थान से बीओजी के लिए दो मेंबर नामित किए जाते हैं। जिसमें प्रो वाईडी शर्मा और प्रो कमलेश दत्ता को बोर्ड ऑफ गवर्नर का सदस्य मनोनित किया गया। डायरेक्ट मेडल फॉर ऑल राउंड स्टूडेंट के लिए गाइडलाइन और परफोरमा का प्रस्ताव भी पारित किया गया। पीएचडी प्रोग्राम में योग्यता शर्तों में बदलाव किए गए।

जिसमें विशेष तौर पर इन्वायनमेंटल इंजीनियरिंग, जियोलॉजी और ह्यूमेनिटी एंड सोशल इंजीनियरिंग की पीएचडी में किए गए बदलाव शामिल हैं। कोविड-19 के कारण कुछ विद्यार्थी अपनी पीएचडी पूरी नहीं कर पाए उन्हें अतिरिक्त समय प्रदान करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इससे पीएचडी के आधा दर्जन शोधार्थियों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए सुविधा होगी। इसके साथ ही सेंटर फोर इन्वायारमेंट एंड इंजीनियरिंग को शुरू करने बारे प्रस्ताव पारित किया गया। अब इस प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

एनआईटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार ने सीनेट की जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में संस्थान के सभी विभागों के प्रोफेसर के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं विशेषज्ञ एमएनआईटी जयपुर से प्रो. आरपी यादव, आईआईटी दिल्ली से प्रो. पूर्णिमा सिंह और आईआईटी रुड़की से प्रो. एम मोर्या समेत अन्य मौजूद रहे।