शक्तिपीठों की सुरक्षा के लिए अपनाएंगे तिरुपति का मॉडल , डीजीपी ने आंध्रप्रदेश सरकार को लिखा पत्र

शक्तिपीठों की सुरक्षा के लिए अपनाएंगे तिरुपति का मॉडल , डीजीपी ने आंध्रप्रदेश सरकार को लिखा पत्र

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-07-2020

हिमाचल की शक्तिपीठों की सुरक्षा व्यवस्था जल्द ही आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थान की तर्ज पर होगी। कोरोना के खत्म होने के बाद पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी की अध्यक्षता में पांच पुलिस अफसरों की टीम आंध्र प्रदेश में इसका अध्ययन करने जाएगी।

एक सप्ताह के इस प्रशिक्षण प्रवास के दौरान यह टीम हर साल कई लाख भक्तों का प्रबंधन करने वाले इस देवस्थान की सुरक्षा व्यवस्था का अध्ययन करेगी।

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता व एसपी कानून व्यवस्था डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि डीजीपी संजय कुंडू ने इस संबंध में आंध्र प्रदेश के डीजीपी व तिरुपति के कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर इस संबंध में संपर्क भी कर लिया है।

शर्मा ने बताया कि तिरुपति में बायोमीट्रिक स्कैनर के अलावा ऑनलाइन पंजीकरण और सीसीटीवी कैमरे के अलावा कई तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं।

चूंकि हिमाचल के ज्वालाजी, चामुंडा देवी, बज्रेश्वरी देवी, चिंतपूर्णी और नैना देवी जैसी शक्तिपीठ व बड़े मंदिरों में भी हर साल लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।

इसके अलावा दलाईलामा, रिवाल्सर में बौद्ध मंदिर और खरदग मठ में भी हर साल देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में इन भारी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सही रखने के लिए यह कवायद की जा रही है।