शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर खुलने के साथ मंदिर ट्रस्ट की लंगर सेवा फिर से शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 12-09-2020
शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर खुलने के साथ मंदिर ट्रस्ट की लंगर सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। छह महीने के बाद श्रद्धालुओं को लंगर सुविधा फिर से मिलनी शुरू हो जाएगी।
मंदिर ट्रस्ट की बिल्डिंग चिंतपूर्णी सदन में शुक्रवार से पहले की तरह मां के भक्तों को लंगर खाने को मिल सकेगा। वीरवार को मंदिर के कपाट खुलने के साथ डीसी ऊना संदीप कुमार ने लंगर हाल को खोलने के निर्देश दिए हैं।
लंगर हाल में भी श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखना होगा। साथ ही कोविड-19 के तहत नियमों का पालन करना होगा। मंदिर ट्रस्ट का लंगर दोपहर साढ़े 12 बजे से दोपहर ढाई बजे तक चलेगा।
रात के समय फिलहाल ये लंगर सुविधा बंद रहेगी। डीसी ऊना ने चिंतपूर्णी बाजार को रविवार को भी खुला रखने के निर्देश दिए हैं।
मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल ने बताया कि चिंतपूर्णी सदन में श्रद्धालुओं के लिए लंगर को शुरू कर दिया गया है, जो दिन में एक बार दोपहर को चलेगा।