शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में हुए गबन मामले में जाँच शुरू, एक माह के भीतर तैयार होंगी जाँच रिपोर्ट
शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में हुए गबन मामले को लेकर जांच शुरू हो गई है डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने इस मामले में जांच के आदेश देते हुए एक कमेटी का भी गठन
जाँच कमेटी का किया गया है गठन, मामले में पहले ही एक FIR हो चुकी है दर्ज :डीसी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-02-2023
शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में हुए गबन मामले को लेकर जांच शुरू हो गई है डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने इस मामले में जांच के आदेश देते हुए एक कमेटी का भी गठन किया है।
स्थानीय लोगों ने यहां मंदिर प्रबंधन पर करोड़ों रुपए के गबन के गंभीर आरोप लगाए हैं और इस बारे में सोमवार को डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम को एक शिकायत पत्र भी सौंपा था आरोप है कि यहां चढ़ावे के पैसों की चोरी की गई है।
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने कहा कि इस मामले में जांच शुरू हो चुकी है और एक कमेटी का भी गठन किया गया है जो स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करेगी और पूरे मामले को लेकर जांच रिपोर्ट तैयार करेंगी।
डीसी ने यह भी बताया कि मंदिर में अनियमितताओं को लेकर पहले से ही एक FIR दर्ज है। डीसी ने कहा कि मामले को लेकर सस्पेंड किए गए कर्मचारी की बहाली को लेकर भी रिपोर्ट मांगी गई है। जिसमें बहाल करने वाले अधिकारी को बताना होगा कि आखिर कैसे इस कर्मचारी को बहाल किया गया है।