शक्तिपीठ में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही पुलिस

शक्तिपीठ में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही पुलिस

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   14-04-2021

उत्तरी भारत की प्रसिद्ध शक्ति पीठ महामाया माता सुंदरी त्रिलोकपुर में बाहरी राज्यों से पहुंचने वाले लोगों को पुलिस कोरोना पर विशेष रूप से जागरूक कर रही है।

एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने बताया कि त्रिलोकपुर मंदिर में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर विशेष निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए गए है।

मीडिया से बात करते हुए एसपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों को गाइडलाइंस को पुलिस पूरी तरह से इन्फोर्रस  रही है ताकि किसी भी तरीके से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे। 

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओ से जहां मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है वहीं सिम्टम्स पाए जाने पर  उन्हें टेस्ट करवाने की भी सलाह दी जा रही है।

एसपी ने कहा कि पूरे प्रदेश की तरह सिरमौर में भी बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना जारी है और पर्यटकों को भी बॉर्डर पर लगाए गए पुलिस नाकों में तैनात कर्मियों द्वारा उन्हें कोरोना गाइडलाइंस के बारे में जागरूक किया जा रहा है।