शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक संपन्न 

शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक संपन्न 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    01-08-2021

शिक्षा निदेशालय शिमला के कॉन्फ्रेंस हाल में गत शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश डॉ अमरजीत कुमार शर्मा द्वारा इस सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की गई। 

राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा एवं राज्य सलाहकार समिति के सदस्य, जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक में राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर ने  सत्र 2021-22 के संदर्भ में 19 बिंदुंओ का मीटिंग एजेंडा प्रस्तुत किया। 

शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के द्वारा नियमित गतिविधियां निरंतर रूप से की गई, और कई विद्यालयों में सात दिवसीय शिविर का आयोजन नहीं किया गया। 

जिन विद्यालयों में सात दिवसीय शिविर का आयोजन नहीं हुआ उन विद्यालयों के स्वयंसेवकों के द्वारा भी नियमित गतिविधियां की गई और 2 वर्ष मे 240 घंटे से अधिक गतिविधियों के आधार पर स्वयंसेवकों को सर्टिफिकेट जारी किया जाना चाहिए। 

इस विषय में शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा ने क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ से आए युवा अधिकारी प्रवीण कुमार जी से भी वार्तालाप की! ! इस बैठक में अतिरिक्त शिक्षा निदेशक,संयुक्त शिक्षा निदेशक, राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा, राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर, युवा अधिकारी प्रवीण कुमार मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा ने भी अपने विचार साझां किए। 

इस सलाहकार समिति की बैठक में सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशक, प्रधानाचार्य रामकृष्ण मारकंडे, राज्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी एवं सलाहकार समिति के सदस्य दिले राम चौहान, राय सिंह रावत, सभी जिलों के जिला समन्वयक एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया।