सीमेंट फैक्ट्री विवाद में कूदी सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन , ऑपरेटरों के  समर्थन के 4 फरवरी को करेंगे चक्का जाम : नागरा

प्रदेश में तूल पकड़ रहा सीमेन्ट निर्माता कम्पनियों और ट्रक ऑपरेटर्स में छिड़ा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है, इसी कड़ी में आज पावंटा साहिब में सिरमौर ट्रक यूनियन ने अपातलकालीन जनरल हॉउस बुलाया

सीमेंट फैक्ट्री विवाद में कूदी सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन , ऑपरेटरों के  समर्थन के 4 फरवरी को करेंगे चक्का जाम : नागरा
 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   01-02-2023

प्रदेश में तूल पकड़ रहा सीमेन्ट निर्माता कम्पनियों और ट्रक ऑपरेटर्स में छिड़ा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है, इसी कड़ी में आज पावंटा साहिब में सिरमौर ट्रक यूनियन ने अपातलकालीन जनरल हॉउस बुलाया। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन इस मामले में पूर्णतः आल हिमाचल ट्रक फेडरेशन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है। 
 
 
यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा ने कहा कि यूनियन उनका पूर्ण समर्थन करती है। उन्होंने कहा की यूनियन, फेडरेशन द्वारा 4 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के आह्वान का समर्थन करती है तथा पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन देती है। सीमेंट फैक्ट्री विवाद का अभी तक कोई स्थाई हल नहीं निकल रहा है।
 
 
 ट्रक ऑपरेटर लगातार प्रदर्शनरत है जबकि एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है और सरकार इस बाबत कोई समाधान नही निकाल पाई। ऐसे में अब विवाद का कोई हल न निकलने से माहौल दिन-प्रतिदिन बिगड़ने लगा है। पांवटा साहिब में समर्थन में बुलाये आकस्मिक जनरल हाउस में कहा की अब आल हिमाचल फेडरेशन के आहवान पर सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन 4 फरवरी 2023 को जिले के तमाम राष्ट्रीय मार्ग को जाम करने का निर्णय लिया है। 
 
 
संघ के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा ने कहा की ट्रक ऑपरेटरों के समर्थन में 4 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिले के राष्ट्रीय मार्ग पर अपना रोष प्रकट करेगे। उन्होंने कहा की प्रदेश में बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रदेश में अगर ट्रक आपरेटर भी बेरोजगार हो गए तो न सिर्फ प्रदेश पर बेरोजगारी का बोझ पड़ेगा, बल्कि भारी कर्ज में दबे ट्रक आपरेटर भी इस बेरोजगारी के बोझ को नही झेल पाएंगे। 
 
 
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गुप्ता की अगुवाई में वर्चुअल बैठक हुई जिसमें तमाम जिलों में चक्का जाम करने का आह्वान किया। इस मीटिंग में सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा , चेयरमैन सोमनाथ शर्मा , उपप्रधान बलविंदर सिंह ,  सेक्रेटरी कुलदीप खंडूजा,महिमा सिंह , भूपेन्द्र सिंह व वरुण शर्मा आदि शामिल रहे।