शिक्षा बोर्ड की लापरवाही : दसवीं-12वीं के छात्रों को दोबारा देनी पड़ेगी परीक्षा जानिए क्यों 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की लापरवाही प्रदेश के दसवीं-12वीं के तीन छात्रों पर भारी पड़ी है। अगले माह स्कूल शिक्षा बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है, वहीं मंडी जिले से संबंध रखने वाला छात्र टर्म-1 की परीक्षा को दोबारा देगा

शिक्षा बोर्ड की लापरवाही : दसवीं-12वीं के छात्रों को दोबारा देनी पड़ेगी परीक्षा जानिए क्यों 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     26-02-2023

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की लापरवाही प्रदेश के दसवीं-12वीं के तीन छात्रों पर भारी पड़ी है। अगले माह स्कूल शिक्षा बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है, वहीं मंडी जिले से संबंध रखने वाला छात्र टर्म-1 की परीक्षा को दोबारा देगा। 

छात्र को यह परीक्षा बोर्ड कार्यालय में उसकी गुम हुई उत्तरपुस्तिका के कारण देनी पड़ी है। बोर्ड की इस लापरवाही का शिकार दो अभ्यर्थी पहले भी हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर-अक्तूबर माह में टर्म-1 परीक्षाओं का आयोजन किया था। 

जबकि जनवरी में टर्म-1 की परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित कर दिया था। साथ ही टर्म-2 की परीक्षाओं के लिए डेटशीट भी जारी कर दी है।  इसी बीच जिला मंडी और कांगड़ा से संबंध रखने वाले तीन छात्रों से टर्म-1 की परीक्षा दोबारा देने को कहा गया है। इनमें से दो छात्र तो परीक्षा दे चुके हैं, जबकि दो मार्च को 10वीं कक्षा के एक अन्य छात्र की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इससे पहले दसवीं कक्षा की कला-एक और दूसरी बारहवीं की फिजिक्स विषय की उत्तरपुस्तिका गुम होने के कारण अभ्यर्थी परीक्षाएं दे चुके हैं। इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाएं कैसे गुम हुई हैं, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।