शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड में आवेदन की तिथि बढ़ाई जानिए कब तक करें आवेदन 

शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड में आवेदन की तिथि बढ़ाई जानिए कब तक करें आवेदन 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   20-06-2020

हिमाचल के हजारों विद्यार्थियों को अब डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड-सीईटी 20) को करने का मौका मिलेगा। दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा में विद्यार्थियों को मौका देने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। 

अब पात्र अभ्यर्थी 27 जून तक डीएलएड के सत्र 2020-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डीएलएड-सीईटी 20 के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। लेकिन इस तिथि तक शिक्षा बोर्ड ने जमा दो कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित नहीं किया था।

इसके चलते प्रदेश के हजारों छात्रों से डीएलएड के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में बैठने का मौका हाथ से छूट रहा था, लेकिन 18 जून को जमा दो का रिजल्ट घोषित करने के बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अब आवेदन की तिथि को भी बढ़ा दिया है। 

अब मार्च 2020 के पासआउट जमा दो के छात्र भी इस दो वर्षीय डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके लिए बोर्ड ने आवेदन करने की तिथि को 20 जून से बढ़ा कर 27 जून कर दिया है।

अभी हाल ही में जमा दो के पास आउसट छात्रों को डीएलएड के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में बैठने का मौका देने के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है।

अब पात्र अभ्यर्थी डीएलएड के दो वर्षीय डिप्लोमा के लिए 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। - डॉ. सुरेश कुमार सोनी, अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला।