शीत सत्र में इस मर्तबा मंत्रियों और विधायकों को टूरिज़्म के होटलों में नहीं मिलेगी छूट

शीत सत्र में इस मर्तबा मंत्रियों और विधायकों को टूरिज़्म के होटलों में नहीं मिलेगी छूट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-11-2020
 
विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान कांगड़ा जिले में निगम के होटलों में मंत्रियों और नेताओं को ठहरने के लिए किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। निगम के होटलों में केवल पर्यटकों को ही छूट दी जाएगी। शीत सत्र के चलते एक हफ्ते के लिए निगम के होटलों में बुकिंग बंद रहेगी। छह से 11 दिसंबर तक निगम के होटलों में पर्यटकों के लिए बुकिंग नहीं की जाएगी।
 
सात से 11 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र है। इसके लिए निगम के होटलों के सभी कमरे मंत्रियों तथा नेताओं के लिए बुक रहेंगे। 11 को शीत सत्र का समापन होगा। 12 दिसंबर से जिला के होटलों में पर्यटकों के लिए बुकिंग शुरू होगी। निगम के होटलों में बुकिंग बंद होने से पर्यटकों का एक हफ्ते के लिए निजी होटलों का रुख करना पड़ेगा।
 
शीत सत्र के चलते धर्मशाला और आसपास में निगम के होटल पूरी तरह मंत्रियों के लिए बुक रहेंगे। इससे एक हफ्ते में निगम की आय में काफी बढ़ोतरी होगी। पर्यटन निगम को इन छह दिन में करीब तीन लाख का फायदा होगा। शीत सत्र के दौरान धौलाधार होटल, कश्मीर हाउस, भागसू होटल और क्लब हाउस मंत्रियों के लिए बुक रहेंगे। पालमपुर और चामुंडा में भी इनके रहने की व्यवस्था की जाएगी। होटल कुनाल को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। 
 
एजीएम पर्यटन निगम कर्ण देव शर्मा ने बताया की विधानसभा के शीत सत्र के लिए धर्मशाला और आसपास के निगम के होटल पैक रहेंगे। छह दिन के लिए पर्यटक इन होटलों में बुकिंग नहीं करवा सकेंगे। छह दिन में बुकिंग के दौरान कोई छूट नहीं दी जाएगी।