शादी समारोह व धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत आयोजकों की भी होगी सेंपलिंग : उपायुक्त 

शादी समारोह व धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत आयोजकों की भी होगी सेंपलिंग : उपायुक्त 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   10-07-2021

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोविड-19 की स्थिति को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सभी एसडीम, खंड चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश जारी किए हैं। 

जिला में विभिन्न पर्यटक स्थलों व बाजारों में  पर्यटकों की   बढ़ती हुई भीड़  को मद्देनजर रखते हुए पुलिस बल की तैनाती को बढ़ाया जाए तथा नियमित रूप से  पुलिस पेट्रोलिंग  की भी  व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन स्थलों पर  कोविड-19 के मानक संचालन प्रक्रिया  (एसओपी ) को कड़ाई से सुनिश्चित बनाया जाए। 

उपायुक्त ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि जिला के सभी बाजारों में दुकानदारों, रेहड़ी फड़ी,  ढाबे वालों को नो मास्क नो सर्विस, सामाजिक दूरी के उल्लंघन की सूरत में  पुलिस के सक्षम अधिकारियों द्वारा चालान करने के लिए अधिकृत किया गया है | जिस में  1 दिन से 1 सप्ताह तक बंद करने के भी आदेश जारी किये हैं। 
 
उपायुक्त ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में अभी  कोविड-19 की स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है | लोग अभी भी इसे हल्के में ले रहे हैं, लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि  लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकले। 

विशेषकर बच्चे व 60 वर्ष से ऊपर आयु वाले बुजुर्ग चंबा चौगान में कोविड- उपयुक्त व्यवहार के अनुपालना  सुनिश्चित नहीं बना रहे हैं | इस सूरत में चौगान में भी बंदिशें बढ़ाई जाएंगी। 

उपायुक्त ने  समीक्षा बैठक में यह भी निर्देश दिए कि शादी समारोह व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत आयोजकों व परिवार जनों की सैंपलिंग की जाएगी, पॉजिटिव होने की सूरत में इन समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों के कोविड-19 सेंपलिंग भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर हाल में सुनिश्चितता  बनाई जाएगी  | ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। 

बैठक के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी   लहर से निपटने के लिए जिले की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए  बताया कि चुवाड़ी सिविल  हॉस्पिटल को  डीसीएचसी के लिए तैयार किया जा रहा है। 

जिसमें 40 बेड की व्यवस्था की गई है। 30 ऑक्सीजन सिलेंडर व 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है और पी एस ए प्लांट स्थापित करने व  ऑक्सीजन  मैनीफोल्ड के साथ  साथ सिविल वर्क के लिए 70 लाख  रुपए की धनराशि जारी की गई है। 

ताकि इस डीसीएचसी को संभावित कोविड-19 की  तीसरी लहर में इस सुविधा का उपयोग किया जा सके। उपायुक्त ने निर्माणाधीन सिविल हॉस्पिटल  किहार वह एमसीएच बाथरी  के कार्यों में तेज गति प्रदान करने के निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इन हॉस्पिटलों को भी कोविड-19 के संक्रमितों के   इलाज के लिए उपयोग में लाया जा सके।