राहत : मोदी सरकार ने हिमाचल को उपलब्ध करवाएं 500 वेंटिलेटर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-06-2020
कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से 500 वेंटिलेटर मिले हैं। प्रदेश सरकार की मांग पर अब केंद्र ने ये वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए हैं। एसीएस स्वास्थ्य आरडी धीमान ने वेंटिलेटर मिलने की पुष्टि है।
जानकारी के अनुसार हाल ही में सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीसी में यह मांग की थी कि उन्हें वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए जाएं।
आखिरकार अब हिमाचल को केंद्र ने वेंटिलेटर दिए हैं। केंद्र से मिले 500 वेंटिलेटर में से 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर और बाकी आईसीयू में स्थापित किये जाएंगे। बता दें कि हिमाचल के पास अब कुल 610 वेंटिलेटर हो गए हैं।
एसीएस स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि ये वेंटिलेटर भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड की ओर से बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कोविड से संबंधित अस्पतालों में स्थापित किया जा रहा है। साथ ही इनके संचालन के लिए स्टाफ को प्रक्षिक्षण भी दिया जा रहा है। 200 वेंटिलेटर हिमाचल पहुंच गए हैं।