यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 05-04-2022
विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने विद्यार्थियों का आहवान किया कि वे छोटे-छोटे शोध कार्यों के साथ जल संरक्षण, पर्यावरण और पौधरोपण जैसे विषयों पर अपनी उर्जा लगाएं ताकि समाज और राष्ट्र को इसका लाभ मिल सके। डा. राजीव बिन्दल आज नाहन के डा. यशवंत सिंह परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापक वर्ग को सम्बोधित कर रहे थे।
डा. बिन्दल ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि कोई पीएचडी का छात्र ही किसी विषय पर शोध कर सकता है बल्कि कॉलेज स्तर का कोई भी विद्यार्थी अपने कॉलेज के प्राचार्य के मार्गदर्शन में सामाजिक और आर्थिक विषयों पर शोध कार्य कर सकते हैं।
उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों का आहवान किया कि वे बदलते सामाजिक और आर्थिक परिवेश में छोटे-छोटे शोध कार्य करें जिससे समाज और राष्ट्र को लाभ मिल सके। डा. बिन्दल ने नाहन कॉलेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिमाचल के सबसे पुराने डिग्री कॉलेज में से एक नाहन कॉलेज से कई होनहार विद्यार्थियों ने यहां शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि एक जन प्रतिनिधि के नाते वह जहां विभिन्न विकास कार्य जैसे, सड़क, पुल, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य कर रहे हैं वही सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों जैसे जल संरक्षण, पर्यावरण और पौधरोपण जैसे विषयों पर भी गंभीरतापूर्ण कार्य कर रहे हैं।
डा. बिन्दल ने कॉलेज की ओर से रखी गई विभिन्न मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए मामले को सरकार को भेजने की बात कही। उन्होंने कॉलेज परिसर में अतिरिक्त भवन, आवासीय भवन के निर्माण के साथ खेल मैदान विकसित करने के कॉलेज प्रबन्धन के आग्रह को सरकार के समक्ष उठाने की घोषणाएं की। डा. बिन्दल ने इस अवसर विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस अवसर पर कॉलेज विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इससे पूर्व, डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश भारद्वाज ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कॉलेज की तरफ से कुछ मांगें भी डा. बिन्दल के समक्ष रखी जिसे डा. बिन्दल ने सरकार के समक्ष उठाने की बात कही।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती, सीमा कन्याल, नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर और उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पार्षदगण, जिला परिषद सदस्य, के अलावा एसएमसी के अध्यक्ष रूपेन्द्र ठाकुर, एसएमसी सदस्यगण, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, महामंत्री तपेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष आर.आर शर्मा, कॉलेज के स्टाफ, अभिभावक और छात्र उपस्थित थे।