शनिवार को कोरोना जांच के लिए गए 687 सैंपल, 99 की रिपोर्ट नेगेटिव
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-05-2020
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को रिकॉर्ड 687 सैंपल कोरोना जांच के लिए लगाए गए हैं। इनमें से 99 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि 588 की रिपोर्ट का इंतजार है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 50 के पार पहुंच गए हैं। प्रदेश में जहां कोरोना मुक्त होने की तैयारी में था, इस बीच अन्य राज्यों के रेड जोन से लौटे लोगों ने परेशानी बढ़ा दी है।
उधर, सिरमौर जिला के पांवटा साहिब स्थित फार्मा उद्योग की कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाई गई है। हालांकि उसका टेस्ट निजी अस्पताल में हुआ है, ऐसे में प्रशासन ने दोबारा सैंपल लिया है, जिसकी रिपोर्ट शाम तक आएगी।
जिला सोलन में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा स्थित अस्पताल से शनिवार को अंतिम कोरोना मरीज की छुट्टी हो गई है। अब अस्पताल में कोरोना का कोई मरीज बाकी नहीं रहा है।
वही, सरकाघाट की बेटे से संक्रमित महिला को मंडी लाया जाएगा। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने महिला मरीज को शिमला से मंडी शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है।
महिला बेटे के संपर्क में आने से संक्रमित हुई थी। युवक की मौत हो गई है। 4 दिन में 11 मामले सामने आने से आंकड़ा 52 तक पहुंच गया है। चंबा में दो साल की बच्ची पिता से संक्रमित हो गई है तो ऊना में तीन वर्षीय बच्ची की मां की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
अब बच्ची समेत परिवार के अन्य सदस्यों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। कांगड़ा के शाहपुर में 25 साल का कुरियर ब्वॉय संक्रमित पाया गया है तो दिल्ली से उसके साथ लौटे दो युवकों को भी निगरानी में ले लिया गया है, ये दरीणी क्षेत्र के रहने वाले हैं।
प्रदेश में 39 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन की मौत हुई है इनमें एक बद्दी से पीजीआइ रेफर की गई दिल्ली की महिला भी शामिल है। अब प्रदेश में 10 एक्टिव केस बाकी हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं।