शाबाश : हुनरबाज में हिमाचल पुलिस का हुनर , शो के सेमीफाइनल में बनाई जगह 

हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ के कलाकारों की जादुई आवाज का मायानगरी में हर कोई कायल हो रहा है

शाबाश : हुनरबाज में हिमाचल पुलिस का हुनर , शो के सेमीफाइनल में बनाई जगह 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  10-04-2022
 
हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ के कलाकारों की जादुई आवाज का मायानगरी में हर कोई कायल हो रहा है। निजी टीवी चैनल के शो ‘हुनरबाज’ में पुलिस बैंड की टीम ने शानदार प्रस्तुति देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि हिमाचल पुलिस का बैंड इस शो के फाइनल तक पहुंचेगा। हिमाचल पुलिस बैंड का जलवा माया नगरी में पिछले तीन महीने से लगातार जारी है। शनिवार को हुए शो में पांच टीमों ने जगह बनाई थी।
 
इसमें हिमाचल पुलिस की टीम ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शो में हिमाचल की यामी गौतम ने इनकी प्रतिभा की जबरदस्त तारीफ की। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन भी शो में मौजूद रहे। उन्होंने भी प्रदेश पुलिस बैंड की प्रस्तुति को खूब सराहा। इस दौरान पुलिस बैंड ने अभिषेक बच्चन की फिल्म बंटी और बबली फिल्म का गाना भी गाया।
 
इससे पहले शो में करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती, सोनाक्षी सिन्हा, हेमा मालिनी और रोहित शेट्टी भी टीम की तारीफ कर चुके हैं। हिमाचल पुलिस बैंड ऑर्केस्ट्रा के इंचार्ज एवं सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि शो के सेमीफाइनल तक के सफर में पूरी टीम का योगदान रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शो से ट्रॉफी जीतकर हिमाचल आएंगे। 
 
हिमाचल पुलिस बैंड ऑर्केस्ट्रा के इंचार्ज एवं सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि शो के सेमीफाइनल तक के सफर में एएसआई ठाकुर दास, हेड कांस्टेबल नरेश, राजेश कुमार, कांस्टेबल कार्तिक शर्मा, मंजीत सिंह, मनमोहन शर्मा, हितेश भारद्वाज, आशीष कुमार, दलीप शर्मा, कमल थापा, प्रशांत घोष, महिला कांस्टेबल कृतिका तंवर, कशिश शांडिल और दीपिका मुस्कान की टीम का योगदान रहा है।
 
उम्मीद जताई कि शो से ट्रॉफी जीतकर हिमाचल आएंगे। इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह 10:00 बजे तक वोटिंग लाइन खुली रहेंगी। सबसे अधिक वोट पाने वाली टीम ही विजेता बनेगी। हिमाचल पुलिस की टीम को विजेता बनाने के लिए अब देश और प्रदेश के लोगों से भरपूर वोट रूपी आशीर्वाद की जरूरत है।