शिमला के बाद अब धर्मशाला और मंडी में भी होगी यूपीएससी की परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) पांच जून को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा करवाने जा रहा है। शिमला के बाद इस वर्ष पहली बार मंडी और कांगड़ा जिले में भी यह परीक्षा होगी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-04-2022
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) पांच जून को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा करवाने जा रहा है। शिमला के बाद इस वर्ष पहली बार मंडी और कांगड़ा जिले में भी यह परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के लिए धर्मशाला में तीन परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने परीक्षा की तैयारियों पर हुई बैठक में कहा कि धर्मशाला में भी इस बार परीक्षा होगी।
इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग के उप सचिव एसके गुप्ता, अंडर सचिव उज्ज्वल कुमार और दीप पंत विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में यूपीएससी अधिकारियों ने धर्मशाला में परीक्षा को लेकर मार्गदर्शन किया और इसमें अधिकारियों-कर्मचारियों के दायित्वों की जानकारी दी।
उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) धर्मशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( छात्रा ) धर्मशाला और धर्मशाला कॉलेज में केंद्र स्थापित किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की सेवाएं ली जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा में परीक्षा केंद्र के होने से जिले के साथ-साथ अन्य साथ लगते जिलों के उम्मीदवारों को भी सुविधा होगी। संघ लोक सेवा आयोग के उप सचिव एसके गुप्ता ने बताया कि पांच जून को परीक्षा कोविड नियमों का पालन करते हुए सुबह और शाम दो सत्रों में करवाई जाएगी।
उम्मीदवारों को एक घंटा पहले केंद्र में आना होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, एसी मदन कुमार, एसडीएम शिल्पी वेक्टा , पीओ डीआरडीए सोनू गोयल मौजूद रहे।