शिमला के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थानों का संजय कुंडू ने किया निरीक्षण
विनोद कुमार - शिमला 21-05-2021
कोरोन काल में पुलिस थानो द्वारा लोगों की सेवा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से पुलिस महा निदेशक संजय कुंडू स्वयं थानों में जाकर व्यावथाओं का जायजा ले रहे है।
इसी के चलते राजधानी शिमला के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिस थानों में भी संजय कुंडू ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा कॉवोद्काल में किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की भी जानकारी दी।
शिमला सदर थाने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया से रूबरू पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि कोविड के इस दौर में पुलिस लोगों को कोई परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखते हुए सारी व्यवस्थाएं की गई है।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के साथ ही पुलिस जवानों की सुरक्षा भी जरूरी है जिसके लिए कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश के सभी जवानों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण भी प्रदान किये गए है ।
इसके अलावा प्रदेश पुलिस में कार्यरत लगभग 90प्रतिशत जवानों को वेक्सीनकी दोनों खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड़ की पहली लहर में अभी तक विभाग के 5 जवान काल का ग्रास बन चुके है । जबकि दूसरी लहर में अभी तक एक पुलिस कर्मचारी की मौत हुई है।
पुलिस जवानों को लगाई गई कोविड वेक्सीन के काफी सार्थक परिणाम सामने आये है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान लगायी गयी बंदिशों का लोग पुरी तरह पालन कर रहे है और पुलिस विभाग का भी पूर्ण सहयोग कर रहे है।
कोरोना के दौरान आपराधिक मामलों में कमी दर्ज की गई है । संजय कुंडू ने कहा कि कोरोना करफ्यू के दौरान यदि कोई भी शराब की काला बाजारी करता पाया गया तो उसे बक्शा नही जायगा।