23 अक्तूबर को पांवटा साहिब में होगी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 

जिला सिरमौर एथलेटिक्स संघ द्वारा 23 अक्तूबर से पांवटा साहिब में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

23 अक्तूबर को पांवटा साहिब में होगी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 

सिरमौर की खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बेहतर मंच जिला एथलेटिक्स संघ करवा रहा आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   10-10-2021

जिला सिरमौर एथलेटिक्स संघ द्वारा 23 अक्तूबर से पांवटा साहिब में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

यह निर्णय रविवार को जिला सिरमौर एथलेटिक्स संघ की एक बैठक का आयोजन पांवटा साहिब में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में सिरमौर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव वीके यादव और उपाध्यक्ष अर्जुन नागरा की अध्यक्षता मे हुई। 

बैठक में निर्णय लिया गया है कि इसी महीने 23 अक्तूबर से पांवटा साहिब में दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा।

जिला महासचिव वीके यादव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन नागरा ने बताया कि प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के निर्देशों के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। 

इस प्रतियोगिता में अग्रिम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय प्रतियोगिता पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के 5 वर्गों में 70 प्रतिस्पर्धाऐं होंगी। 

इन प्रतिस्पर्धा में अंडर-14 बालक बालिका वर्ग में 100 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद और शॉटपुट, अंडर-16 बालक बालिकाओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1000 मीटर दौड़ के साथ-साथ लोंग जंप, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो स्पर्धाएं होंगी। 

जबकि अंडर-18 बालक बालिका वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500 तथा 3000 मीटर दौड़ के साथ लोंग जंप, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो स्पर्धाएं होंगी।

इसके अतिरिक्त सीनियर पुरुष व महिला वर्ग मे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 5000 मीटर तथा 10000 मीटर दौड़ के साथ-साथ लोंग जंप और शॉट पुट थ्रो प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएंगी। 

आयोजकों ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभागियों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम संघ की तरफ से किया जाएगा। बैठक में कोच इकबाल कौर, गुरनाम सिंह बंगा, रोहित शर्मा, भूपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।