स्वास्थ्य कर्मी समेत प्रदेश में 70 नए मरीज , सिरमौर सबसे अधिक 30 केस
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-08-2020
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं और 65 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। सिरमौर में 30, कांगड़ा में 14, ऊना में 12, चंबा में 7, हमीरपुर, मंडी में तीन-तीन और कुल्लू में एक मामला आया है।
सिरमौर में 13, ऊना में 10, कांगड़ा में 21, हमीरपुर में आठ, चंबा में पांच, किन्नौर में चार, बिलासपुर में तीन व लाहुल स्पीति में एक कोरोना पाॅजिटिव ठीक हुआ है।
हिमाचल में कुल आंकड़ा 5072 पहुंच गया है। अभी 1465 एक्टिव केस हैं। अब तक 3530 ठीक हो चुके हैं। सिरमौर जिले में सोमवार को 13 और मरीज ठीक हो गए हैं।
पावंटा के नघेता में निजी क्लीनिक संचालक कोरोना संक्रमित निकला है। संक्रमित को कोविड-19 केयर सेंटर पांवटा शिफ्ट किया गया है। क्लिनिक संचालक के परिजनों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क में आने वालों की सूची तैयार करने में जूटी है। वहीं, कांगड़ा जिले में भी स्वास्थ्य कर्मी, दो सेना के जवानों समेत 14 नए मामले आए हैं।