शिमला पुलिस को चिट्टा तस्करी मामले में मिली सफलता, दिल्ली से नाइजीरियन मूल का निवासी गिरफ्तार 

शिमला पुलिस को चिट्टा तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी....

शिमला पुलिस को चिट्टा तस्करी मामले में मिली सफलता, दिल्ली से नाइजीरियन मूल का निवासी गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   25-09-2021

शिमला पुलिस को चिट्टा तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। शिमला पुलिस ने चेन के आधार पर पूछताछ कर दिल्ली से एक एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

यह व्यक्ति हिमाचल व पंजाब में चिट्टा की तस्करी करता था। नाइजीरियन मूल के पकड़े गए आरोपी की जब हिस्ट्री देखी तो पता चला कि यह इससे पहले 2018 और 2019 में तिहाड़ जेल में एक और एनडीपीएस अधिनियम के मामले में बन्द था

यह था मामला 
16 सितंबर  को शिमला के उपनगर न्यू शिमला में एक न्यू हाउस में 22 से 27 वर्ष की आयु के पांच युवकों को चिट्टा का सेवन करते पाए गए थे। उनसे 1.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। उनसे सुई के साथ सीरिंज, तौलने की मशीन, आधे जले हुए नोट, लाइटर, फॉयल पेपर और इस्तेमाल किया हुआ चम्मच भी बरामद किया था। 

पुलिस ने इन पांचों से जब पूछताछ की तो बैकवर्ड लिंकेज पर काम करते हुए एक 49 वर्षीय आरोपी को पंजाब के जीरकपुर में पकड़ा गया है। उसे 18 सितंबर  को धारा 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 10.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था।  

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में दिल्ली के उत्तम नगर से एक 38 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक को पीएस न्यू शिमला मामले में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।