हिमाचल में बड़े निवेशकों को लुभाने और बड़े उद्योग स्थापित करने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित

बड़े निवेशकों को लुभाने और बड़े उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया....

हिमाचल में बड़े निवेशकों को लुभाने और बड़े उद्योग स्थापित करने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   25-09-2021

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में बड़े निवेशकों को लुभाने और बड़े उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। 

सरकार प्रदेश में बड़ी, मेगा, एंकर इकाइयां स्थापित करने के लिए निवेशकों को उनकी सुविधा के अनुसार कई तरह के प्रोत्साहन देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों से मालूम हुआ है कि राज्य में निवेशकों को बड़ी, मेगा और एंकर इकाइयां लगाने को सरकार विशेष पैकेज देने की तैयारी में है। 

पांच सौ करोड़ से अधिक निवेश करने वाले निवेशकों को सीधे लाभ मिलेगा। ऐसे बड़े निवेशकों को जरूरत के हिसाब से सस्ता पानी, बिजली और जमीन देने के प्रस्ताव का प्रारूप तैयार किया जाना है।

ये प्रोत्साहन किन बड़े निवेशकों को किस आधार और किन शर्तों पर दिए जाएंगे, यह प्रस्ताव में शामिल किया जाना है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार यह भी देखेगी कि बड़े निवेशक इन प्रोत्साहनों का गलत इस्तेमाल न कर सकें। 

इस पर सरकार विशेष तौर पर ध्यान रखेगी। सरकार चाहती है कि ऐेसे प्रोत्साहनों का लाभ उठाने वाले निवेशक तय सीमा से अधिक रोजगार दें और प्रदेश के राजस्व में भी वृद्धि हो सके।  

इन सब बातों को ध्यान में रखकर राज्य में बड़ी, मेगा, एंकर इकाइयों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति एवं नियम 2019 के अंतर्गत प्रदेश में कस्टमाइज्ड पैकेज ऑफ  इन्सेंटिव फॉर मेगा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव का प्रारूप तैयार करने को स्वीकृति प्रदान की है।