शिमला में टूटीकंडी बाईपास पर ट्रक पलटने से मार्ग यातायात के लिए बाधित
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं राजधानी शिमला में टूटीकंडी बाईपास पर एक ट्रक के पलटने से यातायात बाधित
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-11-2022
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं राजधानी शिमला में टूटीकंडी बाईपास पर एक ट्रक के पलटने से यातायात बाधित हो गया। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10 बजे लालपानी के समीप ट्रक (UK-07B-4437) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
सामान से लदा ट्रक चंडीगढ़ से शिमला की तरफ जा रहा था। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के वक्त बाईपास मार्ग पर वाहनों की काफी आवाजाही थी। सड़क बंद होने की वजह से लोगों को बसों से उतरकर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
शिमला ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि ट्रक को क्रेन से हटाने का कार्य किया जा रहा है।