शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर 9 लोगों पर की गई एफआरआई की युवा कांग्रेस ने की निंदा
शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर पर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर व शिलाई से संबंध रखने वाले प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल चौहान सहित 9 लोगों पर की गई एफआरआई को युवा कांग्रेस शिलाई ने दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-04-2022
शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर पर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर व शिलाई से संबंध रखने वाले प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल चौहान सहित 9 लोगों पर की गई एफआरआई को युवा कांग्रेस शिलाई ने दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।
युवा कांग्रेस शिलाई के उपाध्यक्ष नितिन ठाकुर, महासचिव संदीप चौहान, महासचिव विक्रम चौहान ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है और तिरंगा यात्रा निकालना कोई अपराध नहीं है।
पिछले कई दिनों से खालीस्तनियो द्वारा प्रदेश के विभिन्न पार्टियों के नेताओं को दी जा रही धमकियों के विरुद्ध और एकता का परिचय देने के लिए विधायक विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। परंतु सरकार ने खालिस्तानीयों के ऊपर कार्रवाई करने के बजाए उल्टा तिरंगा यात्रा निकालने वालों पर एफ आई आर दर्ज की।
शिलाई युवा कांग्रेस सरकार से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द युवा कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह व उनके साथियों पर की गई एफआरआईको वापस लें अन्यथा पूरे प्रदेश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।