शिमला में सीबीसी की दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आगाज 

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत शिमला स्थित केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं विषय पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी आज से आम जनता के लिए शुरू

शिमला में सीबीसी की दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आगाज 

केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित है प्रदर्शनी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला        14-12-2022

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत शिमला स्थित केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं विषय पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी आज से आम जनता के लिए शुरू हो गई है। 

रिज मैदान पर स्थित पदमदेव काम्प्लेक्स में सजी इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ रिबन काट कर नगर निगम शिमला के आयुक्त श्री आशीष कोहली ने किया. इस दौरान उन्होंने कहाँ कि आम जनता को सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। 

सीबीसी शिमला के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में भारत सरकार की जनकल्काणकारी योजनाओं से जुड़े चित्र और जानकारी प्रस्तुत की जा रही हैं। 

इस दौरान लोग इन योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में भारत सरकार की योजनाओं से युक्त मैगज़ीन नई इंडिया समाचार भी मुफ्त में वितरित की जा रही है। 

प्रदर्शनी में राजकीय आईटीआई शिमला के छात्र छात्रों ने पोस्टर मेकिंग और कविता लेखन में प्रतिभाग किया. इस दौरान ओपन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 

सीबीसी शिमला के कलाकारों इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया व उनका मनोरंजन भी किया।