श्रीरेणुकाजी कांग्रेस 16-17 को शुरू करेगी अस्थि प्रवाह यात्रा , लोग कर सकेंगे वीरभद्र के अस्थि कलश के दर्शन 

श्रीरेणुकाजी कांग्रेस 16-17 को शुरू करेगी अस्थि प्रवाह यात्रा , लोग कर सकेंगे वीरभद्र के अस्थि कलश के दर्शन 
यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी  13-07-2021
 
श्री रेणुका जी विधानसभा में हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अस्थि कलश यात्रा पूरे प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता को अंतिम दर्शन के लिए अस्थि कलश भेजा जा रहा है।
 
रेणुका के विधायक विनय कुमार ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के कोने कोने में विकास की गाथा लिखी है। उन्होंने कहा कि जो लोग किसी कारणवश शिमला, रामपुर में राजा साहब की अंतिम यात्रा में दर्शन करने नहीं पहुँच पाये थे , वे सभी लोग 16 जुलाई व 17 जुलाई को श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र में राजा साहब की अस्थि कलश यात्रा में अंतिम दर्शन करने पहुँच सकते है। 
 
दो दिवसीय अस्थि कलश यात्रा में दर्शन व राजा साहब को श्रद्धांजलि  देने व अस्थि कलश के दर्शन कार्यक्रम रखा है। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे बोगधार , 11:30 बजे  नौहराधार .दोपहर 2.00 बजे हरिपुरधार और शाम 4:00 बजे स्थान संगड़ाह में अस्थि कलश के दर्शन कर सकते है।
 
जबकि 17 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे कुब्जा पवेलियन रेणुका जी में कार्यकर्ता व जनता दर्शन कर सकेंगे। उसके पश्चात विधिवत तौर पर राजा साहब की अस्थियों को गिरी नदी में प्रवाहित किया जायेगा।