शिलाई के पिछड़ेपन को कांग्रेस जिम्मेदार , भाजपा शासन में हुआ के क्षेत्र का विकास : बलदेव तोमर 

हिमाचल प्रदेश में जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आए उस दौरान ही शिलाई निर्वाचन क्षेत्र का विकास हुआ है।

शिलाई के पिछड़ेपन को कांग्रेस जिम्मेदार , भाजपा शासन में हुआ के क्षेत्र का विकास : बलदेव तोमर 

नाया हाई स्कूल का दर्जा होगा जमा दो शीघ्र सीएम के करवाएंगे घोषणा  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  03-01-2022

हिमाचल प्रदेश में जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आए उस दौरान ही शिलाई निर्वाचन क्षेत्र का विकास हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने शिलाई क्षेत्र के लोगों को हमेशा ही वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।
 
यह बात शिलाई  विकासखंड की ग्राम पंचायत नाया के नाया में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हिमाचल प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष और  शिलाई  के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर ने कही।
 
बलदेव तोमर ने कहा पिछले 4 वर्षों में  शिलाई  निर्वाचन क्षेत्र में अथाह विकास हुआ। उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा  शिलाई  निर्वाचन क्षेत्र में बीडीओ कार्यालय और एसडीएम कार्यालय के अलावा कई अन्य सरकारी कार्यालय खुले हैं।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने इलेक्शन के दौरान कई विकास योजनाओं की घोषणा की , लेकिन किसी भी प्रोजेक्ट के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया उन्होंने कहा शिलाई बाजार व आसपास के इलाके के लिए 25 करोड़ की लागत से उठाऊ पेयजल योजना बनाई जा रही है जिससे शिलाई  क्षेत्र में पेयजल की किल्लत दूर होगी।
 
बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस के विधायक द्वारा कभी भी शिलाई के विकास की पैरवी विधानसभा में नहीं की। नतीजतन आज  शिलाई  निर्वाचन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के पिछड़े निर्वाचन क्षेत्रों में आता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक द्वारा जनता को गुमराह किया जाता रहा है। 
 
बलदेव तोमर ने नाया हरिजन बस्ती के लिए सामुदायिक भवन तीन लाख रुपये , जबकि देवी माता मंदिर में भंडारा कक्ष के लिए दो लाख देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर जमा दो किया जाएगा और नाया में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भी खोली जाएगी। 
 
इस मौके पर उन्होंने क्लब के लिए 51 हजार रुपये नकद , जबकि 2 महिला मंडलों के लिए 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा ने देवी मंदिर में शौचालय और वर्षा तालिका के निर्माण को  एक लाख देने की घोषणा की।
 
इस अवसर पर शुनकुटा सेवा समिति के अध्यक्ष अमर सिंह शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।