कांग्रेस की सरकार बनते ही बदल देंगे शिलाई कालेज के नाम : हर्षवर्धन चौहान

अपनी ईमानदार छवि और बेबाक़ अन्दाज़ के लिए हिमाचल की राजनीति में एक अलग पहचान रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शिलाई से पाँचवीं मर्तबा चुने गये विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने शिलाई में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा

कांग्रेस की सरकार बनते ही बदल देंगे शिलाई कालेज के नाम : हर्षवर्धन चौहान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    02-04-2022

अपनी ईमानदार छवि और बेबाक़ अन्दाज़ के लिए हिमाचल की राजनीति में एक अलग पहचान रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शिलाई से पाँचवीं मर्तबा चुने गये विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने शिलाई में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। 

शिलाई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हर्ष वर्धन चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह द्वारा खोले गये शिलाई महाविधालय का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखने को लेकर आपत्ति जताई है। 

उन्होंने बताया की जिस व्यक्ति ने अंग्रेज़ों से माँफी माँग कर अपनी रिहाई की भीख माँगी हो ऐसे देशद्रोही के नाम पर शिक्षण संस्थान का नाम रखना बेहद दुर्भागपूर्ण है और ये देश अपर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीदों का घोर तिरस्कार है। 

शिलाई कॉलेज का नाम राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविधालय शिलाई रखने की माँग की है। इसके अलावा उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में किए गए विकास कार्यों का फ़ीता काटने पर भी सीएम जय राम ठाकुर को बधाई दी। 

शिलाई में चल रहे भ्रष्टाचार के नंगे नाच पर बेबाक़ी के साथ अपनी बात रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और बीजेपी सरकार हिमाचल प्रदेश के भोले भाले लोगों को गुमराह करके ठगने का काम कर रहे है।