शिलाई-नाया लिंक रोड़ पर निजी प्लॉट पर बन रहा डंगा गिरा, वाहनों की आवाजाही बंद 

शिलाई-नाया लिंक रोड़ पर निजी प्लॉट पर बन रहा डंगा गिरा, वाहनों की आवाजाही बंद 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई   09-06-2020

उपमंडल शिलाई के साथ लगते गांव नाया लिंक रोड के किनारे प्लॉट बनाते हुए रोड़ का डंगा गिर गया है। जिसके कारण अब वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है, 

गौर हो कि यह रोड 8 महीने पहले से बड़ी गाड़ियोंं के लिए पहले ही बंद था ,जो रोड बचा था वह भी रविवार को फिर गिर गया है, अब इस रोड पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रुप से बंद हो गई है। 

अब शिलाई आनेेे के लिए लोगों को नाया से 5 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना होगा। वहीं इसी रोड से डिग्री कॉलेज शिलाई को भी लिंक रोड निकलता है।अब यह भी बंद हो गया है। 

इस बारे में एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रमोद उप्रेती ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा यहां सड़क किनारे प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसके चलते अचानक ही रोड का डंगा गिर गया और रोड पूरी तरह बंद हो गया है। 

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।  वहीं व्यक्ति को जल्द से जल्द डंगा लगवाने के भी निर्देश दिए है। जैसे ही व्यक्ति द्वारा डंगा लगवा दिया जाएगा। उसके बाद विभाग भी डंगा लगाएगा और रोड को चालू कर दिया जाएगा। 

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग 8 महीने पहले से मुक दर्शक बना हुआ है। जब 8 महीने पहले ही आधा रोड़ गिर गया था और बड़े वाहनों के लिए आवाजाही बंद हो गई थी तो विभाग ने प्लॉट का कार्य करने वाले व्यक्ति को पहले ही आगाह क्यों नहीं किया था। स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग पर भी लापरवाही के आरोप लगाए है।