शिलाई में काली ढांग को बहाल करने में लगी है मशीनें :बलदेव तोमर 

शिलाई में काली ढांग को बहाल करने में लगी है मशीनें :बलदेव तोमर 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   03-08-2021

पांवटा साहिब के यमुना होटल में खाद्द आपूर्ति उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने नेशनल हाइवे बहाली को लेकर कहा कि मार्ग जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मार्ग बहाली को लेकर भरसक प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही कम्पनी को भी सख्त आदेश दिए गए हैं कि गक्त जगह पर डंपिंग अपनी मनमर्जी से करें ।

अब देखना यह होगा कि क्या कम्पनी अधिकारियों की बात मानेंगे या अपनी मनमर्जी से कार्य करेंगे। वहीं जब तक काली ढांग बहाल नही हो जाती तब तक अन्य वैकल्पिक मार्गों को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को सुविधा हो सके।

बलदेव तोमर ने आने द्वारया किये विकास कार्यो को गिनाते हुए  कहा कि कफोटा में अब लोगों की सुविधा के लिए ब्लॉक कार्यालय बीच तिलोरधार में खोल दिया गया है।