शिवरात्रि को लेकर प्रदेश में भक्तिमय माहौल, नाहन शहर में निकली शिव बारात

महा शिवरात्रि पर्व की नजदीकियों के साथ प्रदेश में माहौल भक्तिमय में होना शुरू हो गया है । ऐतिहासिक शहर नाहन में  शिव बारात निकाली गई स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने ऐतिहासिक शिव मंदिर से रवाना किया

शिवरात्रि को लेकर प्रदेश में भक्तिमय माहौल, नाहन शहर में निकली शिव बारात

विधायक अजय सोलंकी ने विधिवत पूजन के बाद बारात को किया रवाना

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन      16-02-2023

महा शिवरात्रि पर्व की नजदीकियों के साथ प्रदेश में माहौल भक्तिमय में होना शुरू हो गया है । ऐतिहासिक शहर नाहन में  शिव बारात निकाली गई स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने ऐतिहासिक शिव मंदिर से रवाना किया।  

ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल से शिव बारात की शुरुआत हुई। पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया। लोग भारी तादाद में शिव बारात को देखने के लिए उमड़े।नंदी बैल पर सवार शिव महाराज की इस बारात में ब्रह्मा, विष्णु ,सहित अन्य देवगणों के अलावा भूत प्रेत भी बरात का हिस्सा बने। बारात में शामिल भूत प्रेत शिव महिमा में झूमते नजर आए।

इस दौरान पहाड़ी वाद्य यंत्र भी लोगो के आकर्षण का केंद्र रहे। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश वासियों को शिवरात्रि की बधाई दी और कहा कि शिवरात्रि का एक विशेष धार्मिक महत्व है और लोग बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं। 

उन्होंने कहा कि आज के दिन वह अभी प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना करते है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों के प्रयासों की भी सराहना की और कहा की यह नवयुवक मंडल पिछले कई सालों से महाशिवरात्रि पर्व का सफलतापूर्वक आयोजन करता आ रहा है।