हिमाचल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर करें पंजीकरण
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-05-2020
सरकार ने आम लोगों से अपील की है कि जो लोग हिमाचल में प्रवेश करना या बाहर जाना चाहते हैं और उनके पास वाहन नहीं है तो वे ऑनलाइन पोर्टल covid19epass.hp.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।
वे ई-पास के लिए आवेदन न करें और सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करें। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिन लोगों के पास वाहन हैं और वे प्रदेश में प्रवेश करना चाहते हैं या प्रदेश से बाहर जाना चाहते हैं सिर्फ वही इसी पोर्टल ई-पास के लिए आवेदन करें।
अधिक जानकारी के लिए मुख्यमंत्री कोविड हेल्पलाइन शिमला के हेल्पलाईन नंबर 1800 180 8185, 0177-2659791 पर सुबह 7 बजे से रात 10 बजे, 0177-2626076, 2626077 पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे, और 0177-2622204, 0177-2629688, 0177-2629939 व 1070 पर सुबह 7 बजे से रात 10 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।