शहीदों के परिवारजनों के प्रति केंद्र सरकार हमेशा गंभीर , शहीद प्रमोद नेगी के परिवार को हर संभव मिलेगी सहायता : सांसद कश्यप

शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप शुक्रवार को शिलाई में शहीद प्रमोद नेगी के घर पहुँचे और शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान सांसद कश्यप के साथ पूर्व मंत्री व पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी और शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर विशेष रूप से मौजूद

शहीदों के परिवारजनों के प्रति केंद्र सरकार हमेशा गंभीर , शहीद प्रमोद नेगी के परिवार को हर संभव मिलेगी सहायता : सांसद कश्यप
 
यंगवर्ता न्यूज़ - शिलाई   12-05-2023
 
शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप शुक्रवार को शिलाई में शहीद प्रमोद नेगी के घर पहुँचे और शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान सांसद कश्यप के साथ पूर्व मंत्री व पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी और शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे। 
 
 
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रमोद नेगी सेना के बहादुर जवान थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते है सेना के एक ऑपरेशन में देश की रक्षा में अपना बलिदान दिया है जिसे पूरा देश हमेशा याद रखेंगा। 
 
 
उन्होंने कहा कि साल 2017 में सेना में भर्ती हुए प्रमोद नेगी के नाम कम समय मे कई उपलब्धियां दर्ज है जो जवान की वीरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शहीदों के परिवारजनों के प्रति हमेशा गंभीर रही है और शहीद प्रमोद नेगी के परिवार को भी हर संभव सहायता मिलेगी। गौर हो कि हाल में जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले के दौरान प्रमोद नेगी शहीद हो गए थे।