शहीद पार्क मे लगी शहीद की खंडित प्रतिमा के मामले को लेकर विधायक से मिला हाब्बन क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल
विधायक ने दिया आश्वासन जल्दी पुन स्थापित की जाएगी शहीद की प्रतिमा
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ 07-09-2021
राजगढ विकास खंड की ग्राम पंचायत हाब्बन मे बने शहीद पार्क में वर्ष 2002 में देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद हितेश शर्मा की खंडित प्रतिमा को पुन: स्थापित करने के लिए पझोता स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण समिती के अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने पच्छाद विधायक रीना कश्यप से राजगढ मे मिला और इस प्रतिनिधि मंडल ने शहीद की प्रतिमा के टूटने को लेकर विस्तार से विधायक को जानकारी दी मिडिया को यह जानकारी देते हुये जय प्रकाश चौहान ने कहा कि कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा वर्ष 2019 में स्वतंत्रता दिवस के दिन यानि 15 अगस्त को हाब्बन के शहीद पार्क में स्थापित शहीद की प्रतिमा को खंडित कर दिया था।
इस घटना से शहीद के परिजनो व क्षेत्र के सभी लोगो के साथ साथ शहीद की 76 वर्षीय मां विद्या देवी को भी गहरा आघात पहुंचा था। इसी वर्ष उनका भी निधन हो गया है, लेकिन बेटे की प्रतिमा का जीर्णोद्धार नहीं देख पाई । पूर्व जिला परिषद सदस्य शकुंतला प्रकाश ने कहा कि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रशासन व वन विभाग के ढुलमुल रवेये के कारण शहीद की प्रतिमा को पुनः स्थापित नही किया जा सका है |
इस मामले में विधायक से मुलाक़ात कर प्रतिमा का जीर्णोधार करने की मांग की गयी और विधायक ने वन मंडल अधिकारी राजगढ़ को फोन कर प्रतिमा के जीर्णोधार करने के तुरंत आदेश दिए | विधायक ने एक लाख की राशी पहले भी जारी की है और आवश्कता पड़ने पर और राशी मुहैया करवाने का आश्वासन भी दिया है |
विधायक रीना कश्यप ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना पुरे क्षेत्र का दायित्व है | इसके लिए उपायुक्त के माध्यम से 2 लाख और विधायक निधी से एक लाख की राशी जारी कर दी गयी है और जितनी भी राशी की और आवश्यकता होगी मुहैया करवाई जायेगी | प्रतिनिधिमंडल में रतन हाब्बी , देशराज शर्मा , राजेश , सतीश ठाकुर , सरोज शर्मा , रीना ठाकुर राजेन्द्र ठाकुर , वेद प्रकाश , पृथ्वीराज ठाकुर , हरदेव , विकल्प व् नवीन शर्मा आदी शामिल रहे ।