सीआईडी जल्द दाखिल करेगी टेक्नोमैक घोटाले की फाइनल सप्लीमेंट्री चार्जशीट
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 15-06-2020
छह हजार करोड़ से ज्यादा के बहुचर्चित टेक्नोमैक घोटाले की जांच कर रही सीआईडी जल्द ही मामले में अंतिम सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी। मामले में अब तक दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इनमें कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा आबकारी विभाग के भी कई अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, मुख्य आरोपी व कंपनी के मालिक राकेश शर्मा को दुबई से भारत लाने के लिए इंटरपोल के जरिये सीआईडी प्रयासरत है।
तीन और लोगों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति आबकारी विभाग से मांगी है। माना जा रहा है कि जल्द ही स्वीकृति मिलने के बाद एजेंसी अंतिम सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी। जिसके बाद कोर्ट में सुनवाई का दौर शुरू होगा। सीआईडी ने कंपनी के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे।
एक मामला बिजली बिल के फर्जी आरटीजीएस से जुड़ा था। जबकि, दूसरा कर चोरी से जुड़ा था। फर्जी आरटीजीएस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल हो चुकी है लेकिन, इस मामले में अभी तक अधिकारी कंपनी के मालिक शर्मा को भारत लाने के लिए प्रयास कर रहे थे। चूं
कि लॉकडाउन के दौरान भारत ही नहीं पूरी दुनिया में ही कामकाज ठप गया था, इसी वजह से शर्मा को भारत लाने की प्रक्रिया पर भी ब्रेक लग गया था। अब अनलॉक के साथ ही सीआईडी ने फिर से इस कवायद को शुरू कर दिया है।