सीएम जयराम ठाकुर ने किन्नौर में बादल फटने से हुए नुक्सान ओर राहत कार्य के प्रशासन को दिए निर्देश 

हिमाचल प्रदेश में बरसात में भारी नुकसान हो रहा है प्रदेश  के अलग-अलग हिस्सों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है बीते दिन किन्नौर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है

सीएम जयराम ठाकुर ने किन्नौर में बादल फटने से हुए नुक्सान ओर राहत कार्य के प्रशासन को दिए निर्देश 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     19-07-2022

हिमाचल प्रदेश में बरसात में भारी नुकसान हो रहा है प्रदेश  के अलग-अलग हिस्सों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है बीते दिन किन्नौर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है किन्नौर जिला के चांगो क्षेत्र में बादल फटने से पुल और सेब के बगीचों को काफी क्षति पहुंची है। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किन्नौर जिला प्रशासन को  राहत कार्य  जल्दी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं साथ ही प्रभवितो को हर संभव सहायता देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  ने राहत कार्य हेतु किन्नौर प्रशासन को निर्देश दिए हैं और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट चुकी है। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बरसात के मौसम में बादल फटने के साथ-साथ लैंडस्लाइड होने की घटनाएं होती है जिससे सड़कें अवरूद्ध  हो रही है इसको लेकर लोक निर्माण विभाग को समय रहते सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि बरसात के चलते नदी-नालों एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के समीप न जाएं, अनावश्यक यात्रा से बचें और सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और प्रदेश सरकार ने पहले ही सभी जिला उपायुक्तों को सतर्क रहने की निर्देश भी दिए हैं