सीएम जयराम ने पंचायत प्रधानों से की बात, होम क्वारंटीन के लिए दिए नए निर्देश
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-05-2020
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंचायत प्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में महामारी की रोकथाम के लिए तय गाइड लाइंस की अनुपालना, आईसोलेशन सुविधा की व्यवस्था और होम क्वारंटीन पर निगाह बनाए रखने के लिए तत्पर रहें।
मुख्यमंत्री मंगलवार को हमीरपुर और ऊना जिले के पंचायत प्रधानों, जिला परिषद व पंचायत सदस्यों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में वायरस संक्रमण के चक्र को तोड़ने में आईसोलेशन व्यवस्था और सामाजिक दूरी के प्रति लोगों को जागरूक करने में पंचायत प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी पंचायत प्रधानों को उन परिवार के सदस्यों की मदद करनी चाहिए, जिनके पास सीमित आवास सुविधा हैं। ऐसे लोगों को सामुदायिक केंद्रों, पंचायत घर और महिला मंडल भवनों आदि में आईसोलेशन के लिए अलग-अलग आवास सुविधाएं प्रदान करवाएं, जिससे उचित सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि होम क्वारंटीन में रखे लोगों पर नजर रखी जानी चाहिए, जिससे वे होम क्वारंटीन का उल्लंघन न करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो जिला प्रशासन के समक्ष मामला लाया जाना चाहिए। इससे उसे संस्थागत क्वारंटीन में रखा जा सकेगा। उन्होंने प्रधानों से किसी भी बीमारी के प्रभाव से बचने के लिए अपनी पंचायतों में सफाई की उचित व्यवस्था करने का भी आग्रह किया।
प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने महामारी के दृष्टिगत पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
इस दौरान हमीरपुर जिला के बिझड़ी खंड की ग्राम पंचायत जांबली के प्रधान सतीश सोनी, बमसन खंड के कक्कड़ ग्राम पंचायत की प्रधान ज्योति ठाकुर, ग्राम पंचायत अणु के प्रधान सुंदर धीमान, ऊना जिला के अंब खंड की अंब टिक्का ग्राम पंचायत प्रधान दर्शन सिंह और ऊना जिला के ही अंब खंड की ग्राम पंचायत लारोली के प्रधान ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अपने विचार साझा किए।
निदेशक ग्रामीण विकास और पंचायती राज ललित जैन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और वीडियो कांफ्रेंसिंग का संचालन किया। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची, सचिव ग्रामीण विकास डा आरएन बत्ता और निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन भी बैठक में उपस्थित थे।