सीएमओ डॉ. अजय पाठक ने जांची ददाहू अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं , स्टाफ को दिए ये निर्देश 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बुधवार को सिविल अस्पताल ददाहू का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ. पाठक ने रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए ताकि गंभीर रोगियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना

सीएमओ डॉ. अजय पाठक ने जांची ददाहू अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं , स्टाफ को दिए ये निर्देश 

 

लाल सिंह शर्मा - श्री रेणुकाजी  10-05-2023
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बुधवार को सिविल अस्पताल ददाहू का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ. पाठक ने रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए ताकि गंभीर रोगियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। 
 
 
गौर हो कि शौचालयों की मरम्मत के चलते सिविल अस्पताल ददाहू में इंडोर की व्यवस्थाएं बाधित हैं। इसके चलते बीते शुक्रवार से रोगियों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक कर अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 
 
 
अस्पताल में जरूरी उपकरणों की कमी पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ उपकरणों को आरकेएस और कुछ उपकरणों को विभाग के माध्यम से अस्पताल में उपलब्ध करवाया जाएगा। 
 
 
उन्होंने आपातकालीन स्थिति में रोगियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ कुशल व्यवहार से पेश आने के निर्देश दिए। इस मौके पर सिविल अस्पताल ददाहू के प्रभारी डॉ. अशोक ठाकुर, डॉ. अमन प्रीत सिंह, डॉ. विनोद तोमर, डॉ. प्रगति गौतम और डॉ. अनुप्रिया सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।