स्क्रैप एकत्रित करके सोलन जा रहे पंजाब के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं राजधानी शिमला में स्क्रैप एकत्रित करके सोलन जा रहे पंजाब के तीन लोगों की वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-01-2023
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं राजधानी शिमला में स्क्रैप एकत्रित करके सोलन जा रहे पंजाब के तीन लोगों की वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।
पंजाब के रहने वाले यह लोग मल्याणा, कुफरी, मैहली आदि में स्क्रैप एकत्रित करने के काम में जुटे हुए थे और पंजाब नंबर के एक वाहन में सवार होकर सोलन की ओर जा रहे थे, लेकिन शोघी मैहली बाइपास पर बनोग गांव के पास वाहन 800 से 900 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन लोगों की मौत और एक घायल हो गया है।
पुलिस के अनुसार लखन पुत्र बालका निवासी गांव भांगल डाकघर बठारी तहसील नंगल जिला रूपनगर (रोपड़) पंजाब ने बताया कि वह अपने भतीजों कृष्णा, राजवीर व अमर के साथ मल्याणा, कुफरी व मैहली आदि में स्क्रैप एकत्रित करने आए थे, जब वह वापस जा रहो थे, तो मैहली-शोघी बाइपास पर बनोग गांव के पास पंजाब नंबर का वाहन गहरी खाई में जा गिरा।
जिसमें वाहन चालक 30 वर्षीय कृष्ण पुत्र चंदिया व 18 वर्षीय अमर पुत्र जैले सिंह दोनों निवासी गांव भांगल पंजाब और 16 वर्षीय राजवीर पुत्र ऐतवारी निवासी गांव माछीवाड़ा लुधिायाणा पंजाब की मौके पर मौत हो गई है, जबकि वह स्वंय घायल हो गया है।
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने भादसं 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्ज कर मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए है। वहीं घायल का प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल करवा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।